फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक बर्खास्त

सच ही कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:00 PM (IST)
फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक बर्खास्त
फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक बर्खास्त

रोहतास। सच ही कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। आरटीआइ कार्यकर्ता व दिनारा निवासी अमर पांडेय की लंबी लड़ाई के परिणाम स्वरूप कोचस प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंदौर में फर्जी सर्टिफिकेट पर नियोजित पंचायत शिक्षक राधेश्याम राम को नियोजन इकाई ने बर्खास्त कर दिया है।

पंचायत नियोजन इकाई लहेरी के सचिव ने बीडीओ व बीईओ को भेजे कार्रवाई पत्र में कहा है कि शिक्षक राधेश्याम का मैट्रिक प्रमाण पत्र जांच में गलत पाया गया था। गलत पाए गए सर्टिफिकेट पर सफाई देने के लिए शिक्षक को 15 दिन का समय दिया गया था। लेकिन शिक्षक निर्धारित तिथि के अंदर उपस्थित होकर माकूल जवाब देने में असमर्थ रहा। जिसके बाद इकाई की हुई बैठक में शिक्षक को सेवामुक्त करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में आरटीआइ कार्यकर्ता अमर पांडेय ने 14 जुलाई 2017 को फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक राधेश्याम से संबंधित जानकारी कोचस बीडीओ से मांगी थी। लोक सूचना पदाधिकारी ने लगभग 13 माह बाद आवेदक को कार्रवाई से अवगत कराया है। जिसमें नियोजन इकाई द्वारा 30 अगस्त 2018 को बर्खास्त करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी