चुनाव को ले सीपीएमएफ के साथ बनी रणनीति

रोहतास। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने को ले एसपी ने केंद्रीय बलों के

By Edited By: Publish:Sun, 20 Sep 2015 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2015 07:35 PM (IST)
चुनाव को ले सीपीएमएफ के साथ बनी रणनीति

रोहतास। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने को ले एसपी ने केंद्रीय बलों के अधिकारियों के साथ रविवार को स्थानीय ¨सचाई अतिथि भवन में बैठक की। एसपी एमएस ढिल्लो के अनुसार जिले में चुनाव के पूर्व ही केंद्रीय बलों सीआरपीएफ व रैप की प्रतिनियुक्त की गई है। बताया कि निर्वाचन के पूर्व रणनीति, चुनाव में कर्तव्य व जिले के राजनैतिक व भागौलिक स्थिति तथा सुरक्षा के संबंध में उन्हें जानकारियां दी गई। जिले की सीमा से सटे झारखंड व उत्तर प्रदेश के साथ नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान पर भी चर्चा की गई। कहा कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियमित वाहनों की चे¨कग जारी है। वारंटियों की धर पकड़ तेज कर दिया गया है। अब तक 981 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 1512 वारंटों का निष्पादन किया गया है। 69 पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। 13 अवैध आग्नेयास्त्र व 37 जीवित कारतूस बरामद किए गए है। 6685 लीटर अवैध शराब व 130 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। वाहन चे¨कग के दौरान 5,59400 रुपए अर्थ दंड से प्राप्त हुआ है। बताया कि मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जिले में सीपीएमएफ द्वारा फ्लैग मार्च जारी है। बैठक में एएसपी सुशांत कुमार सरोज, एएसपी अभियान मो. सुहैल, डीएसपी प्रशिक्षु पंकज शर्मा, सीआरपीएफ के समादेष्टा एमएस कृष्ण, रैफ के शशि कांत चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी