माटी में मिलल जाता चढ़ल जवनियां ..

रोहतास। जब प्रतिभा निखरनी होती है तो उसमें किसी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती है। कुछ इसी तरह की प्रत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 06:11 PM (IST)
माटी में मिलल जाता चढ़ल जवनियां ..
माटी में मिलल जाता चढ़ल जवनियां ..

रोहतास। जब प्रतिभा निखरनी होती है तो उसमें किसी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती है। कुछ इसी तरह की प्रतिभा चांदनी कुमारी में देखने को मिली। चांदनी ने पूरबी माटी में मिलल जाता चढ़ल जवनियां..दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं भोजपुरी के मशहूर गायक व सहोदर भाई अंकुश-राजा की जोड़ी ने एक बार फिर महोत्सव ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। भाई कलाकार की इस जोड़ी ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। गणेश वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ कर देशभक्ति पर समाप्त किया। ताराचंडी मइया की महिमा अपरंपार बा गीत पर दर्शक भक्ति की सागर में डुबकी लगाते रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी