पीएम आवास में गड़बड़ी को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कोरोना संक्रमण से बचाव को ले लगभग डेढ़ माह से बंद पड़े आरटीपीएस का संचालन प्रारंभ हो गया है। काउंटर पर आवेदन जमा करने वालों के लिए मास्क पहना व शारीरिक दूरी को बनाए रखना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:00 PM (IST)
पीएम आवास में गड़बड़ी को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
पीएम आवास में गड़बड़ी को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय वार्ड संख्या नौ के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन कार्ड को ले शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्पन्न गड़बड़ी को दूर करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन कार्ड बनाने के मापदंड के तहत चयनित सूची में अनियमितता पाए जाने पर सुधार प्रक्रिया की मांग की गई है। साथ ही यहां के मुखिया, दोनों पंचायत समिति सदस्य एवं 15 वार्ड सदस्यों की संयुक्त बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है। इस प्रतिनिधि सभा में वार्ड संख्या नौ की ओर से ग्रामीणों द्वारा मनोनीत व्यक्ति परिचर्चा में भाग लेंगे। ज्ञापन सौंपने वाले में महेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह, पुरंजय मिश्रा ,भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह ,अभय सिंह, टिकू सिंह, निर्मल कुमार सिंह उर्फ रिटू, गुड्डू, ,गुडन सिंह समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी