रेल परिसर व विद्यालयों में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान

रोहतास। स्वच्छता ही सेवा के तहत रेल कर्मियों व स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान की शुरुआत की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:49 PM (IST)
रेल परिसर व विद्यालयों में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान
रेल परिसर व विद्यालयों में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान

रोहतास। स्वच्छता ही सेवा के तहत रेल कर्मियों व स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान की शुरुआत की। स्थानीय रेल परिसर में रेलकर्मियों व अधिकारियों ने प्लेटफार्म संख्या दो व तीन की साफ-सफाई की। यह अभियान गांधी जयंती को दो अक्टूबर तक चलेगा।

वहीं स्कूली बच्चों ने हाथ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता संबंधी तख्ती लेकर रैली निकाली। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक मंडल अभियंता एसके प्रजापति ने किया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतीय रेल में यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी ने जिस स्वतंत्र भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ व विकसित भारत की कल्पना भी शामिल थी। उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया है। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना पूरा सहयोग दें।

मौके पर वरीय अनुभाग अभियंता शिवमूरत ¨सह, सरोज कुमार, अनुग्रह नारायण रोड के पीडब्ल्यूआई अभय कुमार, ईसीआर रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रामपुकार यादव, अशोक ¨सहा, हरीश कुमार, मंडल संयुक्त सचिव संजीव पांडेय, विद्युत अभियंता रासबिहारी यादव, अक्षय कुमार, रविकांत ¨सह, यूनियन के सचिव एसपी ¨सह, अमरेंद्र कुमार, रासू दास, रमेश चंद्रा, एसके चौबे, दीनानाथ, ब्रह्मदेव पासवान सहित अन्य शामिल थे।

वहीं शिवगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। मौके पर राधा कृष्ण मंदिर व उसके ते की सफाई की गई। मौके पर शिक्षक गोपाल जी प्रसाद, अंकिता, मुस्कान, नेहा, पूजा, विनीता, सोनी, कुंदन आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी