छात्रों ने स्कूल में की तोड़फोड़ व आगजनी

रोहतास। मुख्यमंत्री दर्शन यात्रा पर जिला से बाहर नहीं ले जाने से गुस्साए उच्च विद्यालय नायकपुर के

By Edited By: Publish:Mon, 19 Sep 2016 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2016 07:22 PM (IST)
छात्रों ने स्कूल में की तोड़फोड़ व आगजनी

रोहतास। मुख्यमंत्री दर्शन यात्रा पर जिला से बाहर नहीं ले जाने से गुस्साए उच्च विद्यालय नायकपुर के छात्रों ने सोमवार को विद्यालय में तोड़फोड़ कर बेंच डेस्क को आग लगा दी। हालांकि शिक्षकों व कर्मियों की तत्परता से स्कूल जलने से बच गया। छात्रों की माने तो मुख्यमंत्री दर्शन यात्रा के लिए शिक्षा विभाग से 20 हजार की राशि विद्यालय को प्राप्त हुई है। प्रधानाध्यापक दुर्गावती डैम को घूमा कर लाने का निर्देश शिक्षकों को दिया था। जिसका विरोध करते हुए छात्रों ने जिला से बाहर के दार्शनिक व ऐतिहासिक स्थलों को घुमाने का आग्रह एचएम से किया। जिसे हेडमास्टर ने इंकार करते हुए सिर्फ छात्राओं को दुर्गावती बांध का भ्रमण कराने का निर्देश शिक्षकों को दिया। जिसके बाद उग्र छात्रों ने बेंच डेस्क को तोड़ आग लगा दी। छात्रों के थाने पहुंचने की सूचना पर पहुंचे बीईओ सर्वजीत कुमार ने उन्हें समझा बूझा कर वापस किया। बीईओ ने कहा कि मंगलवार को स्कूल का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक हरिशंकर ¨सह ने छात्रों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

chat bot
आपका साथी