रेल यात्री संघ ने स्टेशन परिसर में दिया धरना

रोहतास। रेल यात्री संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर र

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 10:14 PM (IST)
रेल यात्री संघ ने स्टेशन परिसर में दिया धरना

रोहतास। रेल यात्री संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को धरना दिया गया। अध्यक्षता कृष्ण कुमार ¨सह व संचालन राजन यादव ने किया। सदस्यों ने रेल प्रशासन पर सासाराम-आरा रेलखंड की उपेक्षा का आरोप लगाया।

वक्ताओं ने कहा कि यह रेल खंड पिछले कई वर्षों से उपेक्षित है। इस रेल खंड पर रेल परिचालन शुरू हुए करीब एक दशक हो गए, ¨कतु लंबी दूरी की एक भी ट्रेन नहीं है। कहा कि अगर इस बजट में इस रेल खंड पर कम से कम दो एक्सप्रेस ट्रेन लंबी दूरी के लिए नहीं दी गई, तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

धरना के बाद स्टेशन प्रबंधक को रेलमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें पटना नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भाया आरा-सासाराम, आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन, बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने, आरा-सासाराम रेल पथ का दोहरीकरण, इलेक्ट्रिफिकेशन, बु¨कग, आरक्षण काउंटर की व्यवस्था, आरपीएफ और जीआरपी पोस्ट का कार्यान्वयन सहित अन्य मांग शामिल हैं। धरना में बलिराम मिश्र, गुप्तेश्वर मिश्र, फिरोज खां, राम आशीष ¨सह, रामचंद्र नट, अशोक कुमार ¨सह, राजेंद्र कुमार चौबे, अखिलेश्वर तिवारी, केदार ¨सह, देवेंद्र ¨सह, मुकेश पांडेय, ललन प्रसाद चौरसिया सहित अन्य ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी