दूसरे दिन भी नहीं हो सकी जमीन की खरीद बिक्री

रोहतास। आनलाइन निबंधन को बंद करने सहित अन्य मांग को लेकर दस्तावेज नवीस संघ दूसरे दिन गुरु

By Edited By: Publish:Thu, 31 Mar 2016 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 31 Mar 2016 05:54 PM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं हो सकी जमीन की खरीद बिक्री

रोहतास। आनलाइन निबंधन को बंद करने सहित अन्य मांग को लेकर दस्तावेज नवीस संघ दूसरे दिन गुरुवार को भी कलमबंद हड़ताल पर रहे। जिससे जमीन रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। दस्तावेज लेखकों की हड़ताल व धरना प्रदर्शन से एक भी निबंधन कार्य नहीं हो सका। जिससे विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।

अशोक कुमार ¨सह यादव ने कहा कि अगर सरकार आनलाइन रजिस्ट्री आदेश को वापस नहीं लेती है तो दस्तावेज नवीस कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को बाध्य हो जाएंगे। साथ ही कल्याण कोष की व्यवस्था, प्रशिक्षु वसीका नवीसों को बिना शर्त लाइसेंस निर्गत करने, दस्तावेज लेखकों का पारिश्रमिक बढ़ाने सहित पांच सूत्री मांगों को अधिकारी के समक्ष रखा।

धरना में रामकृष्ण ¨सह, रामनरायण ¨सह, कपिलमुनि तिवारी, राकेश कमार लाल, रामलखन ¨सह यादव, रमजान अली, कन्हैया, महेंद्र ¨सह, मृत्यंज्य, रामप्रसाद पाल, श्यामनारायण पाठक, विनोद कुमार ¨सह, विजयशंकर पाल, रामाशंकर तिवारी, सत्येंद्र ¨सह, राजेंद्र महतो, शिवबालक लाल, जितेंद्र कुमार, गुलाब प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी