प्रेक्षक ने वज्रगृह समेत मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

रोहतास।  पैक्स चुनाव के लिए रामरूप उच्च विद्यालय गोड़ारी में बनाए गए मतगणना कक्ष व वज्रगृह का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:17 PM (IST)
प्रेक्षक ने वज्रगृह समेत मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
प्रेक्षक ने वज्रगृह समेत मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

रोहतास।  पैक्स चुनाव के लिए रामरूप उच्च विद्यालय गोड़ारी में बनाए गए मतगणना कक्ष व वज्रगृह का निरीक्षण शुक्रवार को प्रेक्षक (आब्जर्बर) विरेंद्र शंकर सिंह ने किया। करीब दो बजे प्रेक्षक कार्यालय पहुंचे। काउंटर पर जमे अभ्यर्थियों को देख अचानक बोल पड़े, अरे शाम में भी इतनी भीड़ ? इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। इस पर बीडीओ ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि इसमें सिर्फ विभिन्न पदों के प्रत्याशी ही शामिल हैं। इसके बाद प्रेक्षक नामांकन कक्ष में चले गए। कई अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों का अवलोकन किया। संतुष्टि जाहिर करने के बाद वज्रगृह की ओर चल पड़े। वज्रगृह व मतगणना कक्ष का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार के अलावा अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर बीडीसी भूषण पांडेय, शिक्षक अनिल कुमार पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी