पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

??? ????? ?? ?????? ??? ??????? ?? ?????? ????? ?? ???? ?????? ?????? ????? ????? ???? ?? ????????? ??? ???? ???? ??? ??????? ??????? ?? ????? ???? ?????? ?? ???? ??? ??????????? ?? ?????????? ?? ??????? ??

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:12 AM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

रोहतास। नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। लगातार दो बैठक में अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी और उनकों तलब करने की मांग करते हुए अगले बैठक में उपस्थित नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार करने की बात प्रतिनिधियों ने कही। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नियुक्त की गई नर्स को अनुपस्थित रहने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही ।

प्रखंड प्रमुख ने पंचायत प्रतिनिधियों को समय-समय पर स्वास्थ्य उप केंद्रों का जांच करने की बात कही । उन्होंने धीमी गति से चल रही नल-जल योजना पर चिता जताते हुए  डीएम से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बकरी पालन एवं पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी बैठक में देते हुए कहा कि प्रखंड में जिनको भी पशुपालन, बकरी पालन एवं मत्स्य पालन करनी है उनके लिए सरकार अनुदान भी देती है। कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम ने कृषि से संबंधित जानकारी दी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,  उप प्रमुख प्रमोद पासवान , मुखिया अंकित कुमार मिश्र , साबिर हुसैन , रामेश्वर चौधरी, हरिवंश राम ,जिला परिषद प्रतिनिधि उमेश यादव ,पंचायत समिति सदस्य अजय गांधी, सविता देवी, रितेश सिंह ,मुरली पासवान, लाल बाबू यादव ,इरशाद खान के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी