कार्य एजेंसी की जगह सप्लायर को भेजी गई नोटिस

रोहतास। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही हर घर नल का जल योजनाओं का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:16 PM (IST)
कार्य एजेंसी की जगह सप्लायर को भेजी गई नोटिस
कार्य एजेंसी की जगह सप्लायर को भेजी गई नोटिस

रोहतास। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही हर घर नल का जल योजनाओं का क्रियान्वयन में गड़बड़ी पर प्रशासन अब पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है। राशि प्राप्त कर योजना का कार्य पूरा नहीं कराने वाले कार्य एजेंसी पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। एजेंसी को नोटिस भेज उससे जवाब मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कि क्यों न शिथिलता व सरकारी राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए। कार्रवाई की जद में सामान के दुकानदार को भी लाया जा रहा है।

सदर प्रखंड के बीडीओ ने बीते दिनों उचिपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में राशि प्राप्त कर नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले वैष्णव ट्रेडर्स लालगंज को नोटिस भेजा है। जिसमें कहा है कि वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव से राशि प्राप्त कर अब तक उनके द्वारा कार्य को पूरा नहीं कराया गया है। बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हर घर नल का नल योजना को पूर्ण नहीं कराने वाली कार्य एजेंसी को नोटिस दिया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सरकारी राशि के गबन मानते हुए संबंधित एजेंसियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत वैष्णों ट्रेडर्स के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने कहा पंचायतों में हर घर नल योजना को पूर्ण कराने के लिए सरकार ने वार्ड प्रबंधन समिति को कार्य एजेंसी नामित किया है। जिसमें वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी गई है। प्राप्त राशि के एवज के सामग्री की आपूर्ति कार्य एजेंसी को कर दी गई है। आपूर्ति से संबंधित वाउचर भी कार्य एजेंसी सह वार्ड प्रबंधन समिति को दे दिया गया है। कार्य हुआ कि नहीं, इसकी जवाबदेही वार्ड प्रबंधन समिति की है। बीडीओ का पत्र विभागीय नियम व निर्देश के अनुकूल नहीं है।

chat bot
आपका साथी