नगर पंचायत में निकाली गई स्वच्छता रैली

रोहतास।  स्थानीय नगर पंचायत में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 05:39 PM (IST)
नगर पंचायत में निकाली गई स्वच्छता रैली
नगर पंचायत में निकाली गई स्वच्छता रैली

रोहतास।  स्थानीय नगर पंचायत में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।  गांधी एवं शास्त्रीजी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता रैली भी निकाली गई। जिसे बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन से मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ किशोर पासवान, बीडीओ रामजी पासवान, सीडीपीओ आशा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। यह रैली नोखा बस स्टैंड से बाजार का भ्रमण करते हुए पश्चिम पट्टी तक गई। स्वच्छता रैली में शामिल जेएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सफाई अभियान चलाया। मौके पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि कूड़ा कचरा को एक जगह रखेंगे और  बाद में उसे कचरा इकठ्ठा करने वाली गाड़ी में डालेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लोग प्लास्टिक से होने वाले नुकसान देखते हुए सिगल यू•ा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। आप लोग घर से झोला लेकर बाजार चलें।  नगर पंचायत की स्वच्छता की रैकिग हो रही है इस रैकिग में आप लोगों के सहयोग से नंबर वन नगर पंचायत बन सकता है। लोगों को  शपथ दिलाई गई  कि कूड़ा कचरा को गाड़ी वाले को देंगे और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। संचालन राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर  कलक्टर प्रसाद, मुन्ना मिया, अंकुर गगन, सत्यनारायण प्रसाद, संजय कुमार, राजाराम पटेल, गोपाल प्रसाद, नीतीश कुमार, श्यामबिहारी सिह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी