कोरोना गाइडलाइन के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का होगा संचालन

रोहतास। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को दो अक्टूबर से संचालित करने को लेकर सोमवार को केजीवि कर्मियों की बैठक एपीओ व संभाग प्रभारी राजेश मांझी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडालइन के तहत विद्यालयों को संचालित करने का निर्देश वार्डेंन व अन्य कर्मियों को दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:10 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का होगा संचालन
कोरोना गाइडलाइन के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का होगा संचालन

रोहतास। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को दो अक्टूबर से संचालित करने को लेकर सोमवार को केजीवि कर्मियों की बैठक एपीओ व संभाग प्रभारी राजेश मांझी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडालइन के तहत विद्यालयों को संचालित करने का निर्देश वार्डेंन व अन्य कर्मियों को दिया गया।

एपीओ ने कहा कि बालिकाओं के आवासन से पूर्व अनुसेवक व रसोइया के द्वारा अन्य कर्मियों के सहयोग से छात्रावास के सभी कमरों की साफ-सफाई व सैनिटाइज की जाएगी। स्वास्थ्य जांच के उपरांत ही बालिकाओं को छात्रावास में रहने की अनुमति होगी। बहरहाल स्वस्थ बालिकाएं ही छात्रावास में रहेंगी। कहा कि वार्डेन सभी बालिकाओं व कर्मियों को निर्देश देंगे कि वे कान, आंख, मुंह व कान नहीं छुएंगी तथा जहां-तहां थुकना भी मना होगा। साथ ही हॉस्टल में रहने व खाना खाने के दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखेंगी। सभी बालिकाओं को दो-दो मास्क उपलब्ध कराया जाएगा, जो नियमित रूप से उपयोग करेंगी बैठक में केजीवि से जुडे कर्मी व अधिकारी शामिल थे। जीएनएम कालेज की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

संवाद सूत्र, परसथुआ : स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय में सोमवार को प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राचार्य रामएकबाल तिवारी व परीक्षा नियंत्रक शाहिद अनवर के अनुसार 21 सितंबर से चलने वाली विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षा आज समाप्त हो गई। भीड़ को देखते हुए छात्रों की सहूलियत के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। मौके पर रविकांत चौबे, अरुण ओझा, नागेंद्र दूबे, रोहन गुप्ता, ओपी मिश्र, ललन पांडेय, आरती कुमारी, नूतन बाला, धीरज मिश्र समेत अन्य कालेज कर्मी छात्रों को मदद कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी