इंटरलॉकिग कार्य पूर्ण, ट्रेनों का सामान्य हुआ परिचालन

????? ???? ??? ?? ???????? ???? ?? ???????? ?????? ????? ??? ??? ?? ??????? ?????? ?? ?? ??? ?? ?????????? ????? ?????? ?? ???? ?? ???? ???????? ???? ?? ??? ??????? ???? ??????? ?? ?????????? ??????????? ??????? (????? ????? ???????????) ?? ?????? ???? ??

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:39 AM (IST)
इंटरलॉकिग कार्य पूर्ण, ट्रेनों का सामान्य हुआ परिचालन
इंटरलॉकिग कार्य पूर्ण, ट्रेनों का सामान्य हुआ परिचालन

रोहतास। पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल के व्यस्ततम ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड के सासाराम स्टेशन पर हो रहे नन इंटरलॉकिग कार्य बुधवार को पूरा हो गया। मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने अत्याधुनिक इंटरलॉकिग प्रणाली (सोलिट स्टेट इंटरलॉकिग) का नारियल फोड़ कर विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर हाजीपुर जोन व मुगलसराय रेल मंडल के कई अधिकारी भी मौजूद थे। एनआइ कार्य के पूरा व नये प्लेटफार्म पर ट्रेन का ठहराव शुरू होते ही कई ट्रेनों का सासाराम तक लंबित परिचालन विस्तार की मांग फिर से उठने लगी है।

डीआरएम ने कहा कि सोलिट स्टेट इंटरलॉकिग प्रणाली के शुरू होने से ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में मदद मिलेगी तथा यात्रियों के गंतव्य स्थल पर पहुंचने में अब और कम समय लगेगा। साथ ही माल ढुलाई के लिए यह मार्ग और सुगम हो गया। इंटरलॉकिग कार्य पूर्ण होते ही तकरीबन सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई। रेल प्रबंधक ने कहा कि कम समय में इतनी बड़ी कामयाबी सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम और सामूहिक प्रयास के बदौलत संभव हो पाया है।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सत्येंद्र कुमार, मुगलसराय मंडल के सीनियर संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) ब्रजेश कुमार यादव, उप रेल प्रबंधक अतुल कुमार, मंडल के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार, मंडल के सीनियर मंडल अभियंता आलोक कुमार, मंडल के सीनियर रेल परिचालन प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मो. नेयाज अनवर, रेहान रिजवी, सहायक अभियंता संकेत एवं दूरसंचार अनिल कुमार रजक, सहायक अभियंता संत कुमार प्रजापति, सीनियर सेक्शन इंजीनियरिग नरेंद्र प्रताप, विरेंद्र प्रसाद, वीके यादव, आरवी यादव, अक्षय कुमार, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, स्टेशन मास्टर अरविद कुमार, यातायात निरीक्षक विनय कुमार, मनोज कुमार, इंटरलॉकिग कार्य के संवेदक जयजला राम, कंपनी के मैनेजर लालजी खत्री सहित बडे़ पैमाने पर सभी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि इस इंटरलॉकिग कार्य के लिए सासाराम स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में से सिर्फ सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद किया गया था। जबकि अन्य ट्रेनों का परिचालन ब्लॉक लगने के कारण देरी से किया जाता रहा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कर्मियों व श्रमिकों की बदौलत सिर्फ तीन दिन में एनआइ कार्य को पूर्ण कर लिया गया। कार्य की महत्ता देखते हुए मंडल के सीनियर मंडल अभियंता आलोक कुमार की उपस्थिति में कार्य युद्ध स्तर पर चलता रहा। पूरे सासाराम स्टेशन और यार्ड की मॉनीटरिग ड्रोन कमरे से होती रही।

chat bot
आपका साथी