डॉक्टर आपके द्वार अभियान का शुभारंभ

रोहतास। कोरोना सैंपल जांच से दूर रहने वाले लोग अब चाह कर भी अब पीछा नहीं छुड़ा सकते।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:20 PM (IST)
डॉक्टर आपके द्वार अभियान का शुभारंभ
डॉक्टर आपके द्वार अभियान का शुभारंभ

रोहतास। कोरोना सैंपल जांच से दूर रहने वाले लोग अब चाह कर भी अब पीछा नहीं छुड़ा सकते। सैंपल संग्रहण व जांच का दायरा बढ़ाने को लेकर शुक्रवार से जिले में डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया। रैपिड एंटीजन कीट व डॉक्टरों से लैस विशेष वाहनों को घर की ओर रवाना किया गया। साथ शहरी इलाके में अस्थायी सैंपल संग्रहण सह जांच बूथ की भी स्थापना की गई, जहां पर सैंपल जांच कराने वालों की लंबी लाइन लगी रही। डीएम धर्मेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

डीएम ने बताया कि कोरोना सैंपल संग्रहण व जांच का कार्य गांव-गांव तक किया जाएगा, इसे ले डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें रैपिड चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एंटीजन कीट के साथ गांवों में घूम सैंपल संग्रहण करने का कार्य करेंगे। इस कार्य में एएनएम, आशा व सेविकाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा सासाराम में नगर थाना के पास अस्थायी बूथ स्थापित की गई है, जहां पर बाजार घर से बाहर निकलने वालों की सैंपल संग्रहित की जा रही है। इसके अलावा डेहरी, बिक्रमगंज समेत शहरी इलाके में भी अस्थायी तौर पर सैंपल संग्रहण बूथ भी स्थापित की गई है,लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की लगातार अपील की जा रही है। अनावश्यक रूप से लोग घर से बाहर न निकले और अपने के साथ पूरे परिवार को भी सुरक्षित रखने का कार्य करें। इस अवसर पर सदर एसडीएम मनोज कुमार, बीडीओ कुमारी स्मृति समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी