पीएम का कार्यक्रम देख सेविकाओं में खुशी

डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रखंड के तिलोखर, दारानगर,बलभद्रपुर व नौहट्टा के।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:28 PM (IST)
पीएम का कार्यक्रम देख सेविकाओं में खुशी
पीएम का कार्यक्रम देख सेविकाओं में खुशी

रोहतास। डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रखंड के तिलोखर, दारानगर,बलभद्रपुर व नौहट्टा के सहज बसुधा केंद्र पर प्रोजेक्टर के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम देख खुशी से झूम उठी।

डिजिटल इंडिया के जिला प्रबन्धक संजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम रोहतास जिले के सभी बसुधा केंद्र पर दिखाया गया। बताया कि आंगनबाड़ी सेविका समय पर पोषण का ख्याल रखे। समय समय पर टिकाकरण कराए। 2014 के बाद इंद्रधनुष योजना के तहत 85 हजार गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हुआ है। सेविका व एएनएम ने कहा कि पीएम ने मातृबन्दन योजना की जानकारी देते हुए उसके फायदे बताए। मौके पर प्रखंड से बसुधा केंद्र संचालक दयाशंकर कुमार, कुमार गौरव,एएनएम सरोज बाला, मंजू कुमारी, कमलेश्वरी तिवारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राजेश कुमार राम, सेविका फूलवंती देवी, रूपा देवी सुशीला देवी समाजसेवी अरुण ¨सह अजय कुमार सहित प्रखंड के सभी सेविका, आशा व एएनएम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी