अभा नाट्य प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय

????? ??? ???? ?????? ?????? ???? ???? ???? ?????? ??? ????? ??????????? ?? ?????? ?? ???? ??????? ?? ?????????? ????? ???? ??? ????. ????? ????? ?? ????????? ??? ???? ?? ??? ?????? ???? ???? ????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:12 AM (IST)
अभा नाट्य प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय
अभा नाट्य प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय

रोहतास। अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय लघु नाट्य प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गुरुवार को डालमियानगर ड्रीम हाउस में प्रो. रणधीर सिंहा की अध्यक्षता में बैठक की गई। निदेशक संजय सिंह बाला ने कहा कि अभिनव कला संगम ने जिला ही नहीं देश में प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाओं में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विकट परिस्थिति में भी संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को कई संदेश दिया जाता है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, राष्ट्रभक्ति अभियान, पौधारोपण, रक्तदान शिविर जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन इस वर्ष से शुरू किए गए हैं।

डालमियानगर मॉडल स्कूल परिसर में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय लघु नाट्य प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की नाट्य टीमें भाग लेंगी। पोस्टर बैनर के साथ अन्य माध्यमों से नाट्य प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। महासचिव कौशलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष का नाट्य समारोह जल, जीवन, हरियाली व स्वच्छता को समर्पित होगा। जिसमें गोपी बिगहा निवासी सेना के शहीद जवान रविरंजन के परिजनों को भी राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाएगा। कहा कि दिन में गायन, नृत्य, चित्रकला, मेहंदी रचना प्रतियोगिता व शाम से नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एक दिन शहर के चौक चौराहों पर नाट्य टीमों द्वारा दिन में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। 30 दिसंबर को शहर में भव्य रंग यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कोषाध्यक्ष संतोष नीरज, शशि श्रीवास्तव, नंदन कुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, विनय मिश्रा, विजय चौरसिया, कुंदन कुमार, शिवजी गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी