बख्शे नहीं जाएं अशांति फैलाने वाले, होगी सख्त कार्रवाई

सूबे में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं व मॉब ¨ल¨चग पर रोकथाम को ले ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:15 PM (IST)
बख्शे नहीं जाएं अशांति फैलाने वाले, होगी सख्त कार्रवाई
बख्शे नहीं जाएं अशांति फैलाने वाले, होगी सख्त कार्रवाई

रोहतास। सूबे में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं व मॉब ¨ल¨चग पर रोकथाम को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से डीएम व एसपी को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सीएम ने स्पष्ट कहा कि अशांति फैलाने वाले कतई नहीं बख्शे नहीं जाएंगे। समाज व सरकार में अपराध का कोई स्थान नहीं है। ऐसा करने वालों पर पुलिस अधिकारी बिना बिलंब ठोस कार्रवाई करें। साथ ही मॉब ¨ल¨चग की घटना पर पूरी तरह से लगाम लगाने का कार्य करें। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेकर काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा करते हैं तो उससे बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने डीएम व एसपी से हाल में घटी घटनाओं व उसपर रोक लगाने को ले उठाए गए कदम की विस्तृत जानकारी ली। कहा कि अपराधी शीघ्र पकड़े जाएं व घटनाओं का उदभेदन भी त्वरित हो, इस दिशा में पुलिस को तकनीक का सहारा लेना होगा। घटनाओं को रोकने में यदि पुलिस अधिकारी व कर्मी की लापरवाही सामने आई, तो उनपर भी ठोस कार्रवाई होगी। मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था अधिकारी करेंगे। वीसी में डीएम पंकज दीक्षित व प्रभारी एसपी प्रमोद कुमार मंडल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी