डीएम ने शहर में की नव निर्मित स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम की जांच

शहर में 35 करोड़ की लागत से फेज वन के तहत बनाए गए स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम का गुरुवार को डीएम सह नगर प्रशासक धर्मेन्द्र कुमार ने भौतिक रूप से जांच की। जांच के क्रम में उनके साथ उपस्थित डीडीसी सह नगर आयुक्त शेखर आनंद बुडको के सहायक अभियंता व संवेदक भी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:38 PM (IST)
डीएम ने शहर में की नव निर्मित स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम की जांच
डीएम ने शहर में की नव निर्मित स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम की जांच

सासाराम (रोहतास) । शहर में 35 करोड़ की लागत से फेज वन के तहत बनाए गए स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम का गुरुवार को डीएम सह नगर प्रशासक धर्मेन्द्र कुमार ने भौतिक रूप से जांच की। जांच के क्रम में उनके साथ उपस्थित डीडीसी सह नगर आयुक्त शेखर आनंद, बुडको के सहायक अभियंता व संवेदक भी उपस्थित थे। डीएम ने नवनिर्मित स्ट्रोम ड्रनेज सिस्टम में जल प्रवाह की सुगमता को जांच करने के लिए त्रिसदस्यीय जांच दल का गठन भी किया। डीएम ने जांच टीम को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अंडर ड्रेनेज सिस्टम में जल प्रवाह की पूर्वाभ्यास सुनिश्चित करें ताकि बरसात में पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की समस्या से सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा डीएम ने इस सिस्टम से जुड़े सभी पुराने नालों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। रौजा के पास कुड़े की साफ- सफाई के लिए चयनित एनजीओ को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। नगर निगम के आयुक्त को प्रत्येक सप्ताह शहर की सफाई व नाला उड़ाही व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

पेयजल आपूर्ति को ले निर्माणाधीन जलमीनार का किया निरीक्षण:

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने एलआइसी कार्यालय के पास निर्माणाधीन जलमीनार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बुडको के सहायक अभियंता ने जानकारी दी । यह कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में सहायक अभियंता बुडको और संवेदक को 31 मई 2022 तक कार्य को पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया है, ताकि पेयजल आपूर्ति की समस्या से जुझ रहे वार्ड 8, 25, 34, 35,36, 38, 39 व 40 में जलापूर्ति शुरु की जा सके।

chat bot
आपका साथी