वार्ड तीन में जलजमाव से घर से निकलना दूभर

रोहतास। सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बरसात का पानी जमा रहने से लोगों का घरों से

By Edited By: Publish:Thu, 15 Sep 2016 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2016 06:36 PM (IST)
वार्ड तीन में जलजमाव से घर से निकलना दूभर

रोहतास। सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बरसात का पानी जमा रहने से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। यह समस्या केवल एक बरसात की नहीं है, बल्कि हर साल आने वाले बरसात के साथ ही मुहल्लेवासी घुटने भर से ज्यादा पानी में आने जाने को मजबूर हो जाते हैं। जलजमाव इस मुहल्ले के लोगों के लिए नासूर बन गया है।

मुहल्ले के विरेंद्र ठाकुर, गुपुत केशरी, कासिम अंसारी, मुन्ना ठाकुर सहित कई लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में लगभग तीन माह तक ऐसी स्थिति बनी रहती है। अगर कोई रिश्तेदार आ जाए, तो वह भड़क कर भाग जाएगा। लोगों ने बताया कि उक्त गली में मिट्टीकरण करने के लिए कई बार योजना में दिया गया। इसके बावजूद अभी तक गली नहीं बनाई गई। नतीजा आए दिन कीचड़ से भरे पड़े रास्ते से लोग जाने को विवश हैं। पंचायत के मुखिया सरफराज अहमद ने बताया कि इस बार तेज बारिश के कारण प्रखंड कार्यालय के पीछे से लेकर कई हिस्सों में बरसात का पानी जमा हो गया है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पानी निकासी कराए जाने के लिए सीओ केके द्विवेदी से कहा गया है। शीघ्र ही पानी की निकासी कराए जाने की व्यवस्था किए जाने की बात कही ।

chat bot
आपका साथी