शू-शाईन वर्कर्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट के पास दिया धरना

ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव समेत अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया शू-शाईन वर्कस यूनियन ने शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय के पास धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:00 PM (IST)
शू-शाईन वर्कर्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट के पास दिया धरना
शू-शाईन वर्कर्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट के पास दिया धरना

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव समेत अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया शू-शाईन वर्कस यूनियन ने शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय के पास धरना दिया। जिसमें रालोसपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। धरनार्थियों ने कहा कि बीते एक दशक से स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में डीडीटी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण इलाके में मलेरिया जैसी बीमारी हर साल फैलती है। अध्यक्षता शू-शाईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामएकबाल राम ने की।

धरनार्थियों ने सात सूत्री मांग का ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। जिसमें डीडीटी छिड़काव को ले स्थाई रूप से कर्मी की नियुक्ति व बकाया वेतन का भुगतान जल्द करना शामिल हैं। धरना में संजय राम, विनोद चौधरी, नंदकिशोर पासवान, मुन्ना रजवार, महेंद्र पासवान, मोटी यादव, सुरेंद्र मेहता, बिदु मेहता, सत्येंद्र चौधरी, छोटन साह, सुदामा पासवान समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी