सरकारी दफ्तार से ले निजी कंपनियों तक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। दुकानों व संस्थानों के बाहर पूर्व में बने गोल घेरे भी लगभग मिट गए हैं। लोगों की लापरवाही देख लगता है कि मानों कोरोना संक्रमण से उन्हें बिल्कुल भय नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:37 PM (IST)
सरकारी दफ्तार से ले निजी कंपनियों तक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं
सरकारी दफ्तार से ले निजी कंपनियों तक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। दुकानों व संस्थानों के बाहर पूर्व में बने गोल घेरे भी लगभग मिट गए हैं। लोगों की लापरवाही देख लगता है कि मानों कोरोना संक्रमण से उन्हें बिल्कुल भय नहीं है। जिसके कारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। घर से बाहर निकले लोग बाजार या भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क पहने बेखौफ घूम रहे हैं। शनिवार को दैनिक जागरण की टीम ने शहर के अलग अलग स्थानों का जायजा लिया। संक्रमण बढ़ने के बावजूद लोग सुरक्षा संसाधनों के उपयोग से कोताही बरतते दिखे जिनके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों के लिए संकट पैदा हो सकता है।

²श्य -1

समय :सुबह 10 बजे

पेज तीन

फोटो- 6, 7 व 8

- ऑन द स्पॉट

स्थानीय गौरक्षणी इलाके में हर रोज दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा लगता हैं। काम की तलाश में काफी संख्या में मजदूर गांव से सुबह यहां आते हैं। जिसे काम नहीं मिल पाता वे दोपहर बारह बजे तक किसी भी तरह का काम करने के लिए इंतजार करते हैं। काम की तलाश में गांवों से आए मजदूर समूह बना एक ही जगह पर खड़े दिखे। इस दौरान ना ही किसी के मुंह पर मास्क दिखा और न ही इनके बीच शारीरिक दूरी ।मास्क नहीं पहने होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में सब कुछ भी बोलने से वे परहेज करते रहे। ²श्य -2

समय : दोपहर- एक बजे जिला मुख्यालय के जिला निबंधन कार्यालय में अंदर प्रवेश पर रोक है। कार्यालय काउंटर पर बाहर से लोग समूह बनाकर अपने कार्य में व्यस्त रहे। बाहर गैलरी में भी लगे बेंच पर कई लोग बैठे मिले। इनमें से अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही आते जाते दिखे। यहां कोविड गाइड लाइन अनुपालन को ले अधिकारियों की सुस्ती हर रोज देखी जा रही है। ²श्य -3

समय : दोपहर 1:30 बजे

अनुमंडल कार्यालय परिसर में वसुधा केंद्र पर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का कार्य किया जाता है।इस केंद्र को चलाने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को है। शनिवार को केंद्र पर ना ही सेनेटाइजर की व्यवस्था थी और ना ही आने वाले व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिग किया जा रहा था। केंद्र पर बैठे कर्मी ही बिना मास्क पहने काम करने में व्यस्त दिखा। आधार बनाने के लिए केंद्र पर लगी एक ही बायोमेट्रिक मशीन पर कई फिगर प्रिट के लिए कई लोगों के हाथ रखे जा रहे हैं। ।ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इस संबंध में पूछने पर वहां मौजूद कर्मी ने बताया कि सेनेटाइजर खत्म होने की जानकारी मैनेजर को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी