मानवाधिकार के मामले में हमेशा संवेदनशील रहा है प्रशासन

रोहतास। स्थानीय संत जोसेफ स्कूल के प्रागंण में मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन का जिला सम्मेलन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:20 PM (IST)
मानवाधिकार के मामले में हमेशा संवेदनशील रहा है प्रशासन
मानवाधिकार के मामले में हमेशा संवेदनशील रहा है प्रशासन

रोहतास। स्थानीय संत जोसेफ स्कूल के प्रागंण में मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया। संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया व संगठन के कार्य कलाप की जानकारी भी दी।

बताया कि इस संगठन का उद्देश्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार, आयोग की मानवाधिकार संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाना व पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना है। सदर एसडीएम ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में प्रशासन हमेशा संवेदनशील रहा है। शिकायत मिलने पर पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी इस विषय पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव रखा। कार्यक्रम में उपस्थित न्यू प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन एसोसिएशन के संरक्षक अंजनी ¨सहा, राजदेव गिरी, सुनील ¨सह व श्यामकरण ¨सह ने आए दिन शहर में लगने वाले जाम के कारण स्कूली बच्चों की होने वाली परेशानी के संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाध्यक्ष ने जल्द ही एसोसिएशन की बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अपनी रणनीति बनाए जाने की बात कही।।

chat bot
आपका साथी