सासाराम से डीडीयू तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

रोहतास। सोननगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे नन इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण गया-मुगलसराय रेलखंड पर बाधित ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:33 PM (IST)
सासाराम से डीडीयू तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू
सासाराम से डीडीयू तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

रोहतास। सोननगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे नन इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण गया-मुगलसराय रेलखंड पर बाधित ट्रेन परिचालन को देखते हुए बुधवार से सासाराम से डीडीयू तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है, जो इंटरलॉ¨कग कार्य पूरा होने तक चलेगी। यह ट्रेन मुगलसराय व सासाराम के बीच एक फेरा लगाएगी। स्पेशल ट्रेन से फिलहाल आम यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है।

स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन मुगलसराय से सुबह में आठ बजे खुल रही है, जो सासाराम दस बजे पहुंच रही है। यहां से 11 बजे मुगलसराय के लिए रवाना हो रही है। विशेष ट्रेन के चलने से आम यात्रियों को राहत मिली रही है। कहा कि सोननगर में चल रहे नन इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण इस खंड पर चलने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर आसनसोल-झाझा वाया पटना व अन्य रास्ते से चलाया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सासाराम से पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक (डीडीयू) तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चला रही है। जिससे कि यात्रियों को कुदरा, भभुआ रोड, डीडीयू समेत अन्य स्टेशनों तक का सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी