नामांकन प्रक्रिया को ले एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च

रोहतास। जटिल नामांकन प्रक्रिया को ले रविवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:13 PM (IST)
नामांकन प्रक्रिया को ले एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च
नामांकन प्रक्रिया को ले एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च

रोहतास। जटिल नामांकन प्रक्रिया को ले रविवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। शहर के तेंदुनी चौक से लेकर अनजबित सिंह कॉलेज तक राज्य सरकार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत नीति के कारण हजारों छात्र- छात्रा स्नातक पार्ट वन में नामांकन से वंचित रह गए हैं। छात्र नामांकान के लिय भटक रहे हैं और अपने भविष्य को ले काफी चितित हैं। बिहार सारकार पर छात्र विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार कुंभकरणी नींद सों रही हैं। जिला उपाध्यक्ष अनवर हुस्सैन राजू ने कहा कि जबतक एक-एक छात्र का नामांकान नहीं होगा, तबतक हम सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे। •ारुरत पड़ने पर विधान सभा के समक्ष भी प्रदर्शन करेंगे। इनलोगों ने सभी छात्र छात्राओं का नामांकन होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। मार्च में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष कुमार सन्नी, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन , महासचिव विकाश यादव, पारस यादव , नगर अध्यक्ष एकबाल कुरैशी, सुनिल यादव, रवि कुमार , सुमित कुमार , बिट्टू कुमार , नीरज, सोनू समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी