कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहा 51 बोरी चावल जब्त

दलबल के साथ आते देख गोदाम मालिक मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को ट्रक पर लदे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 07:57 PM (IST)
कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहा 51 बोरी चावल जब्त
कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहा 51 बोरी चावल जब्त

लॉकडाउन के दौरान गरीबों की हकमारी करने वालों पर अब प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी पैनी नजर है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव से बुधवार की अलसुबह कालाबाजारी के लिए ले ट्रैक्टर पर लाद ले जाए जा रहे जन वितरण प्रणाली की दुकान के चावल को ग्रामीणों ने अपने प्रयास से विफल कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर भड़कुड़िया गांव के पास से पकड़ लिया। ग्रामीणों के उग्र होते देख चालक ने ट्रैक्टर से चावल का बोरी उतार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम और पुलिस टीम ने 51 बोरी चावल जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे चावल के साथ किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जानकारी के अनुसार आपूर्ति विभाग के अमित कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने डीलर के स्टॉक का भी सत्यापन किया गया है। जिसमें 100 से अधिक बोरी राशन कम पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि डीलर के यहां कार्डधारियों की कुल संख्या 1097 है। गत अप्रैल माह में डीलर ने 854 लाभार्थियों के बीच राशन का वितरण किया गया है। शेष 243 लाभार्थियों के बीच राशन का वितरण करना बाकी था। प्रशासन ने पीडीएस दुकानदार सूबेदार राम के गोदाम को सील कर दिया है। पीडीएस का माल बरामद होने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

chat bot
आपका साथी