कनेक्शन हुआ, नहीं लगे तार-पोल

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं। जिससे आए दिन नए मामले साम

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 06:05 PM (IST)
कनेक्शन हुआ, नहीं लगे तार-पोल

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं। जिससे आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रखंड के सुन्दर, मिर्जापुर, उसरी, भुन्डाडीह, बोदाढी, कवई, सेमरी सहित कई गांवों के लोग मोटर पंप चलाने हेतु कनेक्शन लिया है। विगत तीन चार वर्षों से पंप चला भी रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक पोल तार नहीं लगाया गया है। जिससे आये दिन खतरा होने की अंदेशा लगा रहता है। किसान श्रीभगवान सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह, निर्मल सिंह सहित अन्य कनेक्शन लेने के समय विभाग के कर्मियों द्वारा बोरिंग तक तार पोल लगाने की बात कही गई थी। लेकिन पाच साल में भी पोल तार नहीं लगा। मजबूरन बिल आने लगा तो निजी तार खरीद बांस लकड़ी के सहारे पंप चलाया जा रहा है। जेई धर्मेश दीपक ने कहा कि किसानों की समस्या का निदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी