ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा पहला वर्ष : उपेंद्र

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिस इमारत के निर्माण की अपेक्षा देश की जनता को है, उसकी नींव एक साल में ड

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 07:09 PM (IST)
ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा पहला वर्ष : उपेंद्र

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिस इमारत के निर्माण की अपेक्षा देश की जनता को है, उसकी नींव एक साल में डाल दी गई है। जब नींव मजबूत होगी तो इमारत भी मजबूत होगी। ये बातें बुधवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार समाज के विभिन्न वर्गो के विकास का खाका तैयार कर चुकी है। यह एक ऐतिहासिक योजना है कि साल में मात्र 12 रुपया देकर दुर्घटना बीमा का लाभ गरीब लोग भी ले सकते हैं। निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मियों को पूर्व में सेवानिवृत्ति के बाद पचास से सौ रुपया तक पेंशन मिलती थी, लेकिन अब एक हजार रुपये से अधिक मिलेगी। कुशवाहा ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत इसी वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से की गई है। जबकि अच्छी उपज के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। कहाकि सरकार ने नौजवानों के रोजगार के लिए अलग से कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया है, जिसके तहत परंपरागत कार्यो में लगे युवाओं को प्रशिक्षण व प्रमाणपत्र देकर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए राजपत्रित अधिकारी की जगह अब स्व अभिप्रमाणित प्रमाणपत्रों को मान्यता दी गई है। कहाकि बिहार में शीघ्र ही एम्स, एआईएमआई की शाखा, बरौनी खाद कारखाना को चालू करने व रोहतास जिले के डालमियानगर में 250 करोड़ की लागत से रेल वैगन बनाने का काम शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी