आशा को गृह भ्रमण भत्ता का भुगतान

संवाद सूत्र, नौहट्टा (रोहतास) : प्रखंड में कार्यरत सभी 86 आशा कार्यकर्ताओं का गृह भ्रमण भत्ता का भुग

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 07:16 PM (IST)
आशा को गृह भ्रमण भत्ता का भुगतान

संवाद सूत्र, नौहट्टा (रोहतास) : प्रखंड में कार्यरत सभी 86 आशा कार्यकर्ताओं का गृह भ्रमण भत्ता का भुगतान मंगलवार को कर दिया गया। जागरण में सोमवार को खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आ भुगतान की कार्रवाई की।

बताते चले कि 1 अप्रैल 2014 से अब तक इनका भत्ता भुगतान नहीं हो पाया था। जबकि बजट में राशि उपलब्ध करा दी गई थी। इस मामले को लेकर जागरण में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं का 2500 से 3500 रुपये तक का गृह भ्रमण भत्ता भुगतान करने का निर्देश दिया। उनके खाते में भुगतान किये जाने की जानकारी बीसीएम मो. शकील ने दी है। वहीं भुगतान की सूचना पर कई आशा कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण के प्रति आभार प्रकट की। कहा कि वास्तव में अखबार ने अपने पत्र ही नहीं मित्र की उक्ति को चरितार्थ किया है।

chat bot
आपका साथी