अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर रानीपतरा में विहिप कार्यालय का हुआ शुभारंभ

पूर्णिया। श्रीराम जन्म भूमिपूजन के अवसर पर बुधवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में हर्ष और उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:13 AM (IST)
अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर रानीपतरा में विहिप कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर रानीपतरा में विहिप कार्यालय का हुआ शुभारंभ

पूर्णिया। श्रीराम जन्म भूमिपूजन के अवसर पर बुधवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। खुश्कीबाग, बेलौरी, रानीपतरा, दीवानगंज, मंझेली, महेंद्रपुर, सपनी आदि चौक चौराहों पर भगवा झंडा से पूरा बाजार भगवामय नजर आ रहा था।

इस मौके पर विश्व हिदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रानीपतरा में पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार एवं जिला मंत्री रवि भूषण झा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विश्व हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ने कहा कि यह शुभ अवसर 500 वर्षों के अनवरत संघर्ष के परिणाम स्वरूप आया है। विहिप कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। पूरे जिले में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। लोगों में एक अलग उत्साह है, सभी अपने अपने घरों के आगे दीप जगमगा रहे हैं, और आतिशबाजी कर रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने कहा कि कई पीढि़यों के संघर्षों के बाद अयोध्या के श्री राम नगरी में बनने जा रहे श्री राम मंदिर के में पूजन पर हम सभी कार्य करता काफी उत्साहित हैं। हम लोगों ने इसके लिए एक महीने से तैयारी कर रखी थी। आज रानीपतरा चौक पर प्रखंड कार्यालय खुलने तथा भूमि पूजन की खुशी में लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई तथा जश्न मनाया गया है। इस मौके पर विहिप नगर मंत्री विनीत भदोरिया, अमित बाबा साथ ही साथ पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, प्रखंड मंत्री विकेश कुमार विक्की, प्रखंड संयोजक पी के पल्लव, दुर्गावाहिनी के प्रखंड संयोजिका प्रीति सोनी, चांदी पंचायत के अध्यक्ष भानु कुमार मेहता, चांदी पंचायत के मंत्री कुंदन कुमार चौधरी, पंचायत संयोजक अजय कुमार चौधरी, रजीगंज पंचायत के मंत्री अरुण कुमार दास, आशीष मेहता, राणा कुमार, चंदन सिंह, प्रेम चंद्र शर्मा, अंगद यादव, मुकेश कुमार सिंह, अभिषेक मेहता, विवेक कुमार दास इत्यादि विश्वहिदू परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी