हत्या की घटना से परिजन शोकाकुल, गांव में सन्नाटा

पूर्णिया। मजदूरी करने महाराष्ट्र गए अपने सबसे छोटे लाडले की हत्या की घटना से मृतक शंभु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 02:57 AM (IST)
हत्या की घटना से परिजन शोकाकुल, गांव में सन्नाटा
हत्या की घटना से परिजन शोकाकुल, गांव में सन्नाटा

पूर्णिया। मजदूरी करने महाराष्ट्र गए अपने सबसे छोटे लाडले की हत्या की घटना से मृतक शंभु कुमार मंडल के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं। घटना से बूढ़ी मां हेमलता देवी, भाभी गणिता देवी, रीता देवी एवं दोनों भाई गजेंद्र मंडल, बिजेंद्र मंडल व अन्य लोगों के आंसू सूख नहीं रहे हैं। दोनों भाई हत्या की खबर सुन कर मंगलवार की रात घर पहुंचे हैं। बूढ़ी मां हेमलता देवी तो एक ¨जदा लाश बनकर रह गई है। इस बड़े सदमे को टोलेवासी भी किसी तरह बर्दाश्त कर रहे हैं। इस सदमे ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है। घर आने-जाने वाले लोगों को पीड़ित परिजन टकटकी लगाकर देखते रहते हैं। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने हेतु लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के नेता अखिलेश आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर मातमपूर्सी की तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच सहित पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। बूढ़ी मां का यह अल्फाज कि भगवान जरूर इंसाफ करतै सुननेवालों का कलेजा छलनी कर जाता है। बहरहाल घटना को लेकर संपूर्ण गांव में मातमी माहौल कायम है।

chat bot
आपका साथी