मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, अभिभावकों ने किया हंगामा

पूर्णिया। मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने के बाद भी भोजन की गुणवत्ता में कोई फर्क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:05 AM (IST)
मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, अभिभावकों ने किया हंगामा
मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, अभिभावकों ने किया हंगामा

पूर्णिया। मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने के बाद भी भोजन की गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं आया है। एनजीओ द्वारा विद्यालयों में परोसे जा रहे भोजन में कीड़ा (पिल्लू) निकलने का मामला सामने आया है। मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने पर बच्चे तथा अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। मामला कसबा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय दोगच्छी का है। अभिवावक चतुर देवी, लालो देवी, लाखो देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, सीता देवी, जसोदा देवी, अहिल्या देवी, अनिता देवी, बबिता देवी, निर्मल चौरसिया, नरेश चौरसिया, सतीश चौरसिया, सुमित चौरसिया, चुन्ना चौरसिया, अनिल ऋषि, भोला ऋषि, गया ऋषि, घोलटा ऋषि, दिनेश महतो, लखन महतो आदि का कहना था कि सोमवार को जब एनजीओ के तरफ से बच्चों का मध्याह्न भोजन आया तो अंडा सड़ा गला हुआ था। वहीं सब्जिया में घुरघुरा मुंडी तथा पिल्लू पाया गया था। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गई लेकिन हमलोगों द्वारा कही हुई बातों का असर प्रधानाध्यापक पर नहीं हुआ। खिचड़ी में निकला कीड़ा बुधवार को एनजीओ द्वारा खाना विद्यालय के बच्चों के लिए भेजा तो फिर खिचड़ी में कीड़ा देखा गया। सड़े हुए आलू का चोखा था। जो खाने लायक नहीं था। भोजन को देखते ही बच्चों ने खाने से इन्कार कर दिया। बच्चों तथा अभिभावकों ने कहा कि एनजीओ मध्याह्न भोजन भेजना बंद करे नहीं तो विद्यालय में ताला जड़कर विद्यालय का पठन-पाठन बंद कर देंगे। वहीं प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में एनजीओ द्वारा भेजे गए भोजन में कीड़ा निकलना तथा सड़े हुए अंडे आदि की शिकायत मिल रही है। जिसके चलते बच्चे मध्याह्न भोजन नहीं खा पा रहे हैं। जिस कारण भोजन फेंका जा रहा है। भोजन में कीड़ा निकलने का आरोप गलत प्रखंड एमडीएम प्रभारी अजित सिंह ने कहा कि एनजीओ द्वारा खाना विद्यालय में सही आ रहा है, भोजन में कीड़ा तथा सड़ा हुआ अंडा आदि का गलत आरोप है। इसकी जाच की जाएगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी