डीएम से मिल अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी तीन महीने की मोहलत

पूर्णिया। मरंगा एनएच 31 स्थित बकरी पालन के दीवार के बगल से अतिक्रमण हटाने के नोटिस बाद स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 10:07 PM (IST)
डीएम से मिल अतिक्रमण हटाने के 
लिए मांगी तीन महीने की मोहलत
डीएम से मिल अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी तीन महीने की मोहलत

पूर्णिया। मरंगा एनएच 31 स्थित बकरी पालन के दीवार के बगल से अतिक्रमण हटाने के नोटिस बाद स्थानीय लोग और दुकानदार डीएम आवास पर जाकर आवेदन सौंपा। डीएम से अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन माह का समय मांगा है। ताकि इस बीच वे दूसरी जगह अपनी व्यवस्था कर सकें। लोगों ने कहा कि मिल्कि चौक से लेकर बकरी पालन केंद्र के दीवार के बगल में वे लोग घर और दुकान बनाकर वर्षो से रह रहे हैं और भरण पोषण कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी अचानक सभी दुकानदार व घर वालों को नोटिस भेजकर सोमवार तक घर खाली करने की चेतावनी दी। इस जगह पर रमजान के महीने में काफी दिक्कत का सामना करना पडे़गा। स्थानीय लोगों ने समय मांगा और अतिक्रमण हटाने के लिए भेजे गए निर्देश पर तत्काल आदेश देकर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान स्थानीय अजीत यादव, निर्भय सिंह, मो. अख्तर, साखो देवी, रीता देवी, अनु देवी, पूजा देवी, पूनम देवी, अनिल मल्लिक, पंकज मल्लिक, मिथुन मल्लिक, पप्पू मल्लिक, पंकज दास, हाजेश दास, निरंजन यादव, ब्रजेश यादव, संदीप शर्मा सहित दर्जनों पुरुष एवं महिला डीएम आवास पहुंचे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी