पिटाई से छिन गई मासूम की आंख की रोशनी, एसपी से न्याय की गुहार

पूर्णिया। मधुबनी टीओपी क्षेत्र की संजीदा खातून पति मु. अजीम खातून ने थाने में आवेदन के बाद भी थान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:07 PM (IST)
पिटाई से छिन गई मासूम की आंख की रोशनी, एसपी से न्याय की गुहार
पिटाई से छिन गई मासूम की आंख की रोशनी, एसपी से न्याय की गुहार

पूर्णिया। मधुबनी टीओपी क्षेत्र की संजीदा खातून पति मु. अजीम खातून ने थाने में आवेदन के बाद भी थानेदार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल संजीदा के बेटे को पड़ोस के ही रहने वाले रोहित कुमार पिता शिवम पासवान ने पांच फरवरी को लाठी से बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मार के कारण मासूम की बायीं आख की रोशनी चली गई। सदर अस्पताल में दिखाने के बाद पीड़िता ने अपने बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भी दिखाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें आख के ऑपरेशन करने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंच मामले की शिकायत की लेकिन थानेदार समाधान करने के बजाय उसे ही डाट-फटकार कर वहां से भगा दिया। पीड़िता थानेदार के रवैये को देखकर वहां से न्याय की आस लेकर बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी ने महिला की फरियाद को सुन जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। पीड़िता ने कहा कि आरोपित युवक लगातार एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित महिला का कहना था कि वह बेहद गरीब है, मेहनत मजदूरी कर अपना घर चला रही है। ऐसे में बेटे का ऑपरेशन कैसे करवा पाएगी।

chat bot
आपका साथी