बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन

पूर्णिया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग के आदेश पर प्रखंडवासियों को बेटी पढ़ाओ,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:41 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को 
ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन

पूर्णिया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग के आदेश पर प्रखंडवासियों को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, दहेज प्रथा, मद्यनिषेध आदि मुहिम को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दो फरवरी तक क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आयोजित होगा। इसी के तहत यहा आई दो टीमों ने नाथपुर पंचायत के बहुती एवं गोड़ियर मध्य विद्यालय के प्रागण में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इन नुक्कड़ नाटकों में बहुती टीम का नेतृत्व रोशन झा एवं दूसरी टीम का आरती सिंह कर रही थी। इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए नाथपुर के मुखिया मनोज कुमार जायसवाल की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष नुक्कड़ नाटक देखने पहुंचे थे। इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि बेटी पढ़कर बेटों से भी आगे निकल रही हैं। दहेज प्रथा से समाज में लिंगभेद उत्पन्न हो रहा है। बेटियों को जलाया जा रहा है। ठीक इसी तरह शराब तो पूरे घर ही नहीं बल्कि समाज को भी बर्बाद कर रहा है। इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार जायसवाल, टीम लीडर रोशन झा, श्यामसुंदर शर्मा, राजेश कुमार साह, दिलीप कुमार, गुड़िया, दीपा, संतोष, मिथुन, संजय, राजू कुमार, दूसरी टीम की लीडर आरती सिंह, प्रियदर्शिनी, सृष्टि चौहान, राधा सिंहा, रामनरेश सिंह, विवेक कुमार, योगेश्वर मिश्रा, देव कुमार, ऋषिराज, सुरेश दास सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी