पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर लगा ग्रहण

पूर्णिया [राजीव कुमार]। पूर्णिया वासियों का हवाई सफर का सपना तत्काल पूरा होने पर ग्रहण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 09:39 PM (IST)
पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर लगा ग्रहण
पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर लगा ग्रहण

पूर्णिया [राजीव कुमार]। पूर्णिया वासियों का हवाई सफर का सपना तत्काल पूरा होने पर ग्रहण लग गया है। हालांकि राज्य सरकार ने हवाई सेवा शुरू करने को लेकर 60 एकड़ जमीन प्रदान कर दी है। भू अर्जन विभाग को जमीन अधिग्रहण का निर्देश भी सरकार ने दिया है। जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा होते ही सिविल हवाई सेवा शुरू करने के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, मगर हवाई सेवा शुरू होने की संभावना पर रक्षा मंत्रालय ने तत्काल यह कहते हुए पानी फेर दिया है कि जबतक एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का विस्तार नहीं होगा यहां से हवाई सेवा शुरू होना असंभव है। एयरफोर्स की सूत्रों की मानें तो रन-वे के विस्तार में डेढ़ से दो साल तक का वक्त लग सकता है। पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर

15 नवंबर 2017 को नगर विमानन सचिव एके चौबे एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीएमडी डॉ. गुरु प्रसाद महापात्रा ने वायुसेना के अधिकारियों के साथ चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था। इसके एक सप्ताह बाद केंद्र सरकार की एक टीम दोबारा निरीक्षण के लिए भी पहुंची। केंद्रीय टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरफोर्स स्टेशन के पास की जमीन के नक्शे का भी अध्ययन किया जिससे यहां विस्तार किया जा सके। टीम ने एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया।

चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का मास्टर प्लान एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार भी कर लिया गया है। इसके विस्तार के लिए पहले 92 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी लेकिन मुख्य सचिव अंजनी कुमार ¨सह एवं नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव के बीच हुई वार्ता के बाद 60 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए देने पर सहमति बनी। सहमति बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी द्वारा 60 एकड़ जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया जिस पर हरी झंडी देते हुए राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 20 करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी लेकिन सब कुछ होने के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा बिना एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का विस्तार हुए हवाई सेवा शुरू करने पर रोक लगा दी गई। इस रोक से फिलहाल पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर ग्रहण लग गया है।

chat bot
आपका साथी