चार पंचायतों में किया मुख्यमत्री नल-जल योजना की जांच

पूर्णिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता पटना बिहार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:21 PM (IST)
चार पंचायतों में किया मुख्यमत्री नल-जल योजना की जांच
चार पंचायतों में किया मुख्यमत्री नल-जल योजना की जांच

पूर्णिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता पटना बिहार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में लगे मुख्यमंत्री नल जल योजना की जांच मंगलवार को किया गया। जिसमें जमीन के भीतर एक मीटर से ज्यादा या कम गढ्ढे में पाइप बिछाया गया है। नल से शुद्ध जल निकल रहा है की नहीं। पानी टंकी व फिल्टर मशीन सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। वहीं मुख्य अभियंता पटना अशोक कुमार व कार्यपालक अभियंता पूर्णिया मनीष आनंद ने बताया कि श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के सिधिया, खोखा उत्तर, खुट्टी धुनैली, खोखा दक्षिण पंचायतों में लगे मुख्यमंत्री नल जल योजना के कार्य की जांच की गई। कुछ जगहों पर नल का टूटी टुटा हुआ पाया गया और कुछ जगहों पर लिकेज की समस्या पाई गई। जिसे यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश संवेदक को दिया गया। साथ ही कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश संवेदक को दिया गया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी