आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई पर रखें ध्यान

फोटो15 पीआरएन:-42 संस, बैसा (पूर्णिया) : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फिरदौश शेख ने रौटा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 का निरीक्षण किया। पोषण मिशन दिवस के अंतर्गत केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों द्वारा फल-फूल आदि का मुखौटा पहनकर इसके बारे में जानकारी दी तथा बच्चों के द्वारा पें¨टग भी बनाई गई। इस दौरान बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में सेविका राहत जहां एवं सहायिका जागो देवी मौजूद थी। केंद्र में मौजूद बच्चों को सीडीपीओ ने कई प्रकार की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता एवं पंजियों की भी जांच की तथा केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:18 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई पर रखें ध्यान
आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई पर रखें ध्यान

पूर्णिया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फिरदौश शेख ने रौटा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 का निरीक्षण किया। पोषण मिशन दिवस के अंतर्गत केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों द्वारा फल-फूल आदि का मुखौटा पहनकर इसके बारे में जानकारी दी तथा बच्चों के द्वारा पें¨टग भी बनाई गई। इस दौरान बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में सेविका राहत जहां एवं सहायिका जागो देवी मौजूद थी। केंद्र में मौजूद बच्चों को सीडीपीओ ने कई प्रकार की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता एवं पंजियों की भी जांच की तथा केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी