पत्नी ने पति पर लगाया बेटी बेचने का आरोप, थाने में सुलझा मामला

पूर्णिया। मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड निवासी गौरीशंकर ठाकुर की बेटी शकुं

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 03:02 AM (IST)
पत्नी ने पति पर लगाया बेटी बेचने का आरोप, थाने में सुलझा मामला

पूर्णिया। मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड निवासी गौरीशंकर ठाकुर की बेटी शकुंतला देवी ने अपने पति सुबोध ठाकुर पर नाबालिग बेटी के बेचने का आरोप लगाया। पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मधुबनी टीओपी थाने की पुलिस ने ओली टोला बरमसिया में पूरन ऋषि के घर से शकुंतला देवी की नाबालिग बेटी को बरामद किया। पुलिस को देखकर भाग रहे सुबोध ठाकुर को मूंग खेत में खदेड़कर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व एसआई अवधेश ने पकड़ लिया। इसके बाद मधुबनी टीओपी थाने में थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व एसाआई अवधेश कुमार ने आरोपी सुबोध ठाकुर, पत्नी शकुंतला देवी व नाबालिग बेटी से पूछताछ की। पूछताछ में लड़की ने बेचने व जबरन पूरन ऋषि के घर पिता सुबोध ठाकुर द्वारा भेजने की बात को गलत ठहराया। पुलिस की पूछताछ पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने पति व पत्नी दोनों से मेलजोल से रहने व नाबालिग बेटी का ख्याल रखने का बांड भरवाकर बेटी मां-बाप के हवाले किया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने पारिवारिक विवाद बताते हुए बांड भरवाकर छोड़ने व मामला सुलझाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी