पुलिस की फाईल में दफन हो गया पैक्स अध्यक्ष की हत्या का राज

पूर्णिया। रामपुर तिलक के पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं भाजपा नेता 70 वर्षीय श्यामदेव जायसवाल की 25 मार्च को

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 03:02 AM (IST)
पुलिस की फाईल में दफन हो गया पैक्स अध्यक्ष की हत्या का राज

पूर्णिया। रामपुर तिलक के पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं भाजपा नेता 70 वर्षीय श्यामदेव जायसवाल की 25 मार्च को हुई हत्या बाद पुलिस इस मामले में आगे नहीं बढ़ पायी है। इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे बनमनखी के एसडीपीओ कुंदन कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा और घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की पहचान कर लेने का पुलिस ने दावा भी किया था। मगर लगभग तीन माह गुजरने को है अब तक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं सकी है। सवाल उठता है कि आखिर दूसरा अपराधी कौन है, जिसे आजतक पुलिस पकड़ने में असफल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में पुलिस कोई खास प्रयास नहीं कर रही है। पुलिस के अधिकारियों की मानें तो मृतक के गला में कपड़ा लपेटकर और गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया जो किसी एक व्यक्ति के बूते की बात नहीं है। इस दिशा में पुलिस ने 26 मार्च को मृतक के भतीजा गुड्डू कुमार को हिरासत में लेकर जेल भेजा ¨कतु अबतक इस मामले का पूरी तरह से उछ्वेदन न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

जानकारी अनुसार जांच-पड़ताल करने घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ श्री कुमार ने घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी की पहचान करने का दावा किया गया था और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की बात भी सुनी गई थी। आखिर दूसरे की शिनाख्त पुलिस क्यों नहीं कर रही है। मामले की जांच कर रहे अनुसंधानकत्र्ता अनि.उमेश गोस्वामी कहते हैं कि इस केस में और नाम नहीं आ रहा है। मोबाइल नंबर उपलब्ध किया जा रहा है, इसके बाद कोई साक्ष्य पुलिस को हाथ लग सकता है। बनमनखी के एसडीपीओ कुंदन कुमार कहते हैं कि अभी फाईल बंद नहीं हुई है, सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं तथा दूसरे पहचान की जा रही है। हत्याकांड में संलिप्त दूसरे आरोपी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी