पोल व तार टूटने के कारण बिजली बाधित

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2012 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2012 09:23 PM (IST)
पोल व तार टूटने के कारण बिजली बाधित

भवानीपुर (पूर्णिया), संसू: प्रखंड के विभिन्न भागों में बिजली का खंभा व तार क्षतिग्रस्त व टूट जाने से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में गिरा होने के वजह से प्रखंड में बिजली की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। बताते चले कि प्रखंड के डुमरा गांव में मनटुन सिंह के घर से नहर के बीच तीन बिजली का खंभा व तार टूटा हुआ है। नहर मार्ग से अकबरपुर के बीच लगभग 6 बिजली का खंभा व तार टूटा हुआ है। पंसस मनोज सिंह ने यथा शीघ्र नया पोल व तार लगाकर विद्युत सेवा चालू करने की मांग विभाग के वरीय अधिकारी से की है। साथ ही साथ दुर्गापुर व शहीदगंज मंगरा एवं मुख्य बाजार के हिस्सा में भी इसी तरह का नजारा देखा जा सकता है। पंसस आस्मीन व वीणा जी, देवकर्ण आदि बताते हैं कि लगभग दस वर्ष से सैंकड़ों ग्रामीण कंजूमर बने हुए हैं, लेकिन आजतक हमलोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है। विद्युत उपभोक्ता भी इस बात को लेकर काफी नाराज हैं। शहीदगंज पंचायत के पंसस आस्मीन ने बताया कि मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के दौरान जलालगढ़ किले का निरीक्षण के दौरान एक आवेदन दिया गया। उसपर माननीय मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए मामला को देखने का आदेश दिया था परंतु आजतक हमलोगों की सुधि नहीं ली गई है। मुख्य बाजार के उपभोक्ताओं को भी बिजली को लेकर काफी मुश्किलें हो रही है। पूरा प्रखंड अंधेरा में डूबा हुआ है। विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण लावारिश अवस्था में तार व खंभा रहना विद्युत विभाग की लापरवाही का पोल खोलती है। कभी-कभी बिजली का दर्शन होता है। सड़क पर तार गिरे रहने के कारण लोग हमेशा भयभीत नजर आते हैं। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारी से अविलंब पोल एवं तार ठीक करवाने की मांग की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी