डिजीटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया

पूर्णिया। प्रखंड के गणेशपुर गांव में बीसी राजकुमार झा के केंद्र पर डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 08:49 PM (IST)
डिजीटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया
डिजीटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया

पूर्णिया। प्रखंड के गणेशपुर गांव में बीसी राजकुमार झा के केंद्र पर डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को कैशलेस लेन-देन की जानकारी दी गई। मुजफ्फरपुर यूबीजीबी प्रधान कार्यालय के वरीय प्रबंधक विपिन कुमार जायसवाल ने लोगों को नकद रकम इस्तेमाल करने के बजाए डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम, पेटीएम, पीओएस एवं भीम एप के माध्यम से हर प्रकार के जरूरत की वस्तुओं की खरीद-बिक्री तथा अन्य आवश्यक कार्य को निपटाने के उपायों के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर एवं वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी प्रभात कुमार ने उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को बैं¨कग योजनाओं तथा कैशलेस लेन-देन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि उत्पादित अनाज बेचने पर व्यापारियों से विक्रय राशि आरटीजीएस नेफ्ट के जरिए तुरंत अपने खाते में जमा करवाया जा सकता है। साथ ही विक्रय पर्ची भी प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर यूबीजीबी गणेशपुर शाखा के प्रबंधक विवेकानंद सहाय, पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी, महेंद्र पासवान, चिकनी डुमरिया के बीसी नीरज कुमार, राजकुमार झा एवं काझा के घनश्याम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी