सत्संग से होता है सद्गुणों का उन्नयन

पूर्णिया। प्रखंड के कोहबारा पंचायत के चंपानगर स्थित सत्संग मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय सत्संग का सम

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 09:42 PM (IST)
सत्संग से होता है सद्गुणों का उन्नयन

पूर्णिया। प्रखंड के कोहबारा पंचायत के चंपानगर स्थित सत्संग मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय सत्संग का समापन शनिवार को हो गया। सत्संग में भागलपुर कुप्पाघाट से पधारे संत स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि सत्संग के द्वारा व्यक्ति में सद्गुण का उन्नयन होता है। भगवान श्रीराम ने इस शरीर को साधनों का धाम और मोक्ष का द्वार बताया है जो व्यक्ति भगवान श्रीराम का उपदेश ग्रहण करेंगे उनके शरीर रूपी आंतरिक मंदिर से सारी विधा और सारे देवताओं समेत तीर्थों का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए गुरू की आवश्यकता है। सत्संग के द्वारा ईश्वरभक्ति, सदाचार, शिष्टाचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के सभी लोग संतों के वाणी को प्राणी अपने जीवन में उतारेंगे तो देश में शांति आ जाएगी। संतों ने बताया मोक्ष प्राप्त होने पर मानव को चौरासी लाख योनी में नहीं भटकना पड़ेगा। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। आयोजित सत्संग को सफल बनाने में कमलदेव साह, जनार्दन मंडल, कन्हैया लाल दास, भोला साह, प्रेम कुमार चौधरी, विश्वनाथ विश्वास, सीताराम चौधरी, शोभन यादव आदि प्रयत्नशील थे।

chat bot
आपका साथी