चुनाव को ले सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश

पूर्णिया। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राज

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 08:28 PM (IST)
चुनाव को ले सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश

पूर्णिया। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि बीकोठी प्रखंड के अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र आता है। जिसमें बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 63 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं रूपौली विधानसभा क्षेत्र मे 54 मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की जांच कर ली गई है। बनमनखी विधानसभा के लिए 5 सेक्टर पदाधिकारी जो कुल 63 बूथ देखने का काम करेंगे वहीं रूपौली विधानसभा के 54 बूथों पर 4 सेक्टर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। सेक्टर पदाधिकारियों को बूथ पर शौचालय, नल सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। वहीं हर बूथ पर बीएलओ की नियुक्ति है जिससे भी बूथ की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को सप्ताह में एक बार निर्वाचन कार्यालय में अपने-अपने बूथों की समीक्षा बैठक कर जानकारी दें। जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं बैठक में बीकोठी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, रघुवंशनगर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव, अंचल अधिकारी निशांत कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी