किसानों की समस्याओं को ले किसान सभा का धरना

पूर्णिया। किसानों की समस्याओं को ले वामपंथी किसान सभा के आह्वान पर सोमवार को थाना चौक के पास धरना दि

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:28 PM (IST)
किसानों की समस्याओं को ले किसान सभा का धरना

पूर्णिया। किसानों की समस्याओं को ले वामपंथी किसान सभा के आह्वान पर सोमवार को थाना चौक के पास धरना दिया गया। जिसमें वामदलों के सभी किसान सभा के प्रतिनिधि मौजूद थे। अपने संबोधन में भाकपा के जिला सचिव राज किशोर ¨सह ने कहा कि किसानों की एकता के कारण ही भूमि अधिग्रहण बिल से संबंधित अध्यादेश वापस लिया गया। पिछले चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वायदा किया था़ अगर उन्हे पूरा नहीं किया गया तो किसानों का आंदोलन और तेज होगा। कुमार आनंद ने कहा कि भाजपानीत सरकार स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा को लागू करे। वहीं दूसरे किसान नेता रामानन्द मेहता ने कहा कि किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। वहीं किसान नेता राजीव कुमार ¨सह ने कहा कि हम आंदोलन में विश्वास रखते हुए और किसानों की मांगों पूरा करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से भी नहीं हिचकेंगे। धरना की अध्यक्षता अनावारूल हक, रामानन्द मेहता, एवं अविनाश पासवान की मंडली ने की। इसके अलावा धरना में महेन्द्र सहा, शिव ¨सह, सत्यनारायण मेहता, बुद्दिनाथ साह, अजीम युसूफ , लड्डू राय, वशिष्ठ शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी