आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार

पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल के धरहरा पंचायत अंतर्गत महर्षि मेंही आश्रम टोला में 16 मई को गांव के ही एक

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 08:33 PM (IST)
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार

पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल के धरहरा पंचायत अंतर्गत महर्षि मेंही आश्रम टोला में 16 मई को गांव के ही एक बिहार पुलिस जवान दिनेश यादव व उनके परिजनों के द्वारा एक महिला के साथ बेरहमी से पिटाई, हत्या की कोशिश व रंगदारी मामले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित रीता देवी ने गुरूवार को एसपी के जनता दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। घटना के संबंध में पीड़िता व उनके परिजनों ने बताया कि 16 मई को उनके साथ घटी घटना में अभी तक वह इलाजरत है एवं कई महीनों तक आगे भी इलाज चलने पर भी जीवित रह पाएगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विवादित भूमि पर आरोपी जबरन घर बना रहा था, जिसको रोकने की बात पर मारपीट की घटना हुई, विवाद को शांत करने के लिए स्थानीय चौकीदार गुलाब ऋषिदेव भी घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ ही मारपीट आरोपी ने की। चौकीदार श्री ऋषि के बयान पर आरोपी के विरूद्ध थाना में कांड भी अंकित किया गया। पीड़िता रीता देवी, उनके परिजनों व अन्य कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जमीन को लेकर बिहार भूमि न्यायाधिकरण, पटना में मामला विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के हस्तक्षेप बाद थानाध्यक्ष ने पीड़िता द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की। जनता दरबार में पहुंची पीड़िता रीता देवी ने बनमनखी पुलिस पर मामले में शिथिलता बरतने एवं आरोपी की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए फरियाद की है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी