सदर थानाध्यक्ष समेत अनुसंधानकत्र्ता को कारण पृच्छा

पूर्णिया वि.सं: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सदर थानाध्यक्ष समेत एक अन्य पुलिस अवर निरीक्षण से एक वाद

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST)
सदर थानाध्यक्ष समेत अनुसंधानकत्र्ता को कारण पृच्छा

पूर्णिया वि.सं: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सदर थानाध्यक्ष समेत एक अन्य पुलिस अवर निरीक्षण से एक वाद में कारण पृच्छा की है और 25 मई को सदेह न्यायालय में उपस्थित होने को निर्देश दिया है। मामला सदर थाना कांड संख्या 443/12 से सम्बन्धित है। जिसमें सूचक द्वारा न्यायालय में अपने जब्त किये गये आठ पीस टीना का चदरा मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया था। बार-बार न्यायालय से प्रतिवेदन की मांग करने के बावजूद 22 मई 2015 को अनुसंधानकत्र्ता जग नारायण सिंह के द्वारा प्रतिवेदन समर्पित किया गया। जिससे न्यायालय संतुष्ट नहीं हुए और मिथ्या जबाव माना। सीजेएम कोर्ट ने कहा है कि दाखिल प्रतिवेदन की सुनवाई के समय अपना पक्ष रखें कि क्यों नहीं भादवि के अध्याय 18 एवं भादवि की धारा 166, 166 के, 167 के अन्तर्गत कारवाई की जाए। 25 मई को अनुपस्थित रहने पर न्यायालय की अवमानना हेतु मुकदमा संस्थित करने के लिए उच्च न्यायालय को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी