भूमि विवाद में गोलीबारी

धमदाहा (पूर्णिया), संस : धमदाहा थाना क्षेत्र का ईटहरी गाव गुरूवार की सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 01:05 AM (IST)
भूमि विवाद में गोलीबारी

धमदाहा (पूर्णिया), संस : धमदाहा थाना क्षेत्र का ईटहरी गाव गुरूवार की सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। भूमि विवाद में जमकर गोलीबारी की गई।

जानकारी के अनुसार मो. समीरुद्दीन एवं धर्मेन्द्र जायसवाल के बीच डीहवास की 4 डीसमील जमीन को लेकर पिछले 15 वषरें विवाद चल रहा है। इस जमीन को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत भी की गयी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला इसके बाद यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी दौरान बुधवार की सुबह समीरूद्दीन ने उक्त जमीन को टाट लगाकर घेरना शुरू कर दिया। धर्मेन्द्र जायसवाल को जब इसकी सूचना मिली तो वह हथियार लेकर मौके पर पहुंच गया एवं दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि धर्मेन्द्र ने समीरुद्दीन पर गोली चला दी। इस घटना में वह बाल बाल बच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब उसे घेरने की कोशिश की तो उसने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने हथियार समेत उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इसके पास से दो देसी कट्टा एवं 5 जि़ंदा कारतूस बरामद किया गया है। कहा कि घटनास्थल पर फायरिंग तो हुई है लेकिन इस हथियार से हुई है की नहीं इसकी जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी