पीड़ितों के आसू पोंछने पहुंचे सुमो और पप्पू

फोटो- 25पीआरएन-35,41 -पप्पू यादव भी पहुंचे मृतकों के घर बनमनखी (पूर्णिया), संस : विधानसभा में प्

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 07:31 PM (IST)
पीड़ितों के आसू पोंछने पहुंचे सुमो और पप्पू

फोटो- 25पीआरएन-35,41

-पप्पू यादव भी पहुंचे मृतकों के घर

बनमनखी (पूर्णिया), संस : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी शनिवार को आधी में मारे गए सभी पीड़ित परिवारों से मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त किया। सासद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शुक्रवार की रात्रि मृतकों के घर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम पूछा। प्रतिपक्ष के नेता श्री मोदी सबसे पहले विनाशकारी आधी के दौरान दुर्घटना में मरे बीजो मंडल ग्राम धोकरधारा के घर पहुंचे तथा मृतक के पुत्र राजीव कुमार एवं प्रिंस से मिल उन्हें धैर्य एवं संयम से रहने की बात कही। श्री मोदी ने उन्हें भी नियमानुसार सहयोग दिलाने के प्रति आश्वस्त किया। श्री मोदी इसी गांव में आधी से मरे विन्देश्वरी यादव के घर भी पहुंच उनके परिजनों से मिले। वे पूर्णिया शातिनगर मोहल्ला में आधी के दौरान मरे तीन वर्षीय हर्ष कुमार के पैतृक आवास ग्राम काझी हृदयनगर भी पहुंचे तथा बच्चे के पिता अजय कुमार मिश्र एवं अन्य परिवार वालों से भी मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर पूर्व सासद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शुक्रवार की रात्रि धोकरधारा ग्राम के दोनों मृतकों के परिजनों से मिल शोक व्यक्त किया। श्री यादव के साथ पार्षद नरेश यादव सहित अखिलेश आजाद एवं कार्यकर्ता गण थे। वहीं श्री मोदी के साथ विधायक कृष्ण कुमार ऋ षि, पूर्व विधायक देव नारायण रजक, पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू सिंह, महामंत्री राजू मंडल, जिला पार्षद ज्योति रानी झा, चन्दन सिंह, बुलबुल सहित मुकेश पाडेय, रमेश मंडल, शिवशकर तिवारी, अमितेश सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग भी साथ थे।

chat bot
आपका साथी