बाल महोत्सव का शुभारंभ

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : यूनिसेफ के सौजन्य से जिले के बीएमटी लॉ कॉलेज में बाल महोत्सव का रंगारंग

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 09:21 PM (IST)
बाल महोत्सव का शुभारंभ

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : यूनिसेफ के सौजन्य से जिले के बीएमटी लॉ कॉलेज में बाल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ किया गया। महोत्सव का उद्घाटन राजभाषा विभाग के निदेशक डा. जयकृष्ण मेहता ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमटी लॉ कॉलेज के सचिव विरेंद्र मोहन ठाकुर ने किया। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में यूनिसेफ के अधिकारी बिन्सी थॉमस उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यूनिसेफ द्वारा पूर्णिया के अलावा पटना, गया और वैशाली जिले में भी बाल फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव में बच्चों को भारत सरकार की चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी (सीएफएसआई) द्वारा बनाई गई फिल्में दिखाई गई। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत अनंत भारती ने किया। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। यूनिसेफ और भरोसा के सौजन्य से पूर्णिया में इस महोत्सव के आयोजन में गिरीन्द्र नाथ झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम कर चुके गिरीन्द्र नाथ झा इन दिनों पूर्णिया के ग्रामीण इलाकों में बच्चों को फिल्मों के द्वारा जागरूक करने की मुहिम में जुटे हैं। वहीं गिरीन्द्र नाथ झा ने कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों के लिए अभिभावक का काम करती है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा समाजसेवी अनंत भारती की प्रशंसा की। महोत्सव में बच्चों को चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की फिल्में दिखाई गई। इसमें स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर एवं बालिका विद्या मंदिर के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को फिल्म दिखाने के बाद क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं 26 नवंबर को धमदाहा के प्लस टू कन्या विद्यालय एवं 27 नवंबर को मनरेगा भवन, चनका श्रीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी